*भाजपा नगर मण्डल द्वारा मनाया गया समरसता दिवस*

*वार्ड क्र0 01 में सामाजिक लोगों के बीच जाकर मनाई बाबा साहेब की जयंती*

भारतीय जनता पार्टी सक्ती नगर मंडल द्वारा आज बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती "समरसता दिवस" के रूप में समाज के लोगों के बीच वार्ड क्र0 - 01 के सहिस चौक में मनाई गई । इस अवसर पर सर्वप्रथम डॉ आंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण और धूप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई,तत्पश्चात उपस्थित जनों को संबोधित किया गया ।। 

इस अवसर पर भाजपा *नगर मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल* द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा *दलित,, पिछड़े और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए किए गए संघर्ष और संविधान के निर्माण में उनकी भूमिका* को समझाया गया ,,,,,, 

इसी तारतम्य में नगर मंडल *महामंत्री अमन डालमिया* ने बाबासाहेब के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर नव भारत के निर्माण में आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और *नरेंद्र मोदी को मजबूत करने हेतु लोकसभा प्रत्याशी *कमलेश जांगड़े को वोट देकर जितने की* अपील की।। 

 *पूर्व मंडल अध्यक्ष भवानी तिवारी* ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और *नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां* के बारे में बताया //
 कार्यक्रम को भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पेन्द्री कसेरा और वार्ड क्र0 01 के बूथ अध्यक्ष होरीलाल सहित ने भी संबोधित किया,,,,।। 
मंच संचालन महामंत्री अमन डालमिया और आभार प्रदर्शन धरमलाल रात्रे द्वारा किया गया ।।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, महामंत्री अमन डालमिया, पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष भवानी तिवारी, कोषाध्यक्ष कमल अग्रवाल, बूथ अध्यक्ष सुषमा कसेर,, बूथ अध्यक्ष राकेश सिंह ,, सूर्यप्रकाश गुप्ता,, धरमलाल रात्रे,, होरीलाल सहिस,, रात्रे सहित भाजपा पदाधिकारी और केरिहा,, विष्णु , अजय, सहित बाबा अम्बेडकर के अनुयायी आमजन काफी संख्या में उपस्थित थे ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689