नाम आरोपी - रजनीकांत उर्फ बबलू पिता ईश्वरदास उम्र 42 साल निवासी गेवरा ईमलीछापर थाना कुसमुंडा जिला कोरबा (छग)
---00---
प्रार्थी हितेश साहू पिता स्व. लक्ष्मण प्रसाद साहू उम्र 19 साल निवासी डेरागढ़ थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग) का दिनांक 29.08.25 को थाना बाराद्वार उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रियलमी 12 प्रो एसजी कंपनी का मोबाईल जिसका आईईएमआई नं. (01) 861888066608254, (02) 861888066608247 है जिसमें जीवों कंपनी का सीम लगा था जिसका मोबाईल नंबर 8305142548 है जो प्रार्थी के नाम से पंजीकृत है रियलमी मोबाईल को मैजिक मस्ती मोबाईल दुकान सक्ती से 30.05.2024 को 26999 रूपये का चोरी होने से प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना लिया गया। उच्चाधिकारियो से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था। आज दिनांक 30.08.2025 को सायबर टीम की मदद से लोकेशन के आधार पर आरोपी रजनीकांत उर्फ बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी रजनीकांत उर्फ बबलू से रियलमी 12 प्रो एसजी कंपनी का मोबाईल जिसका आईईएमआई नं. (01) 861888066608254, (02) 861888066608247 कीमती 26999 रूप्यें को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
’’उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि यशवंत राठौर, प्र.आर. श्रीकांत सेगर, आर.योगेश राठौर एवं सायबर टीम सक्ती का सराहनीय योगदान रहा।

0 टिप्पणियाँ