सकती -आज 29 अगस्त नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त राजेश महन्त की माँ एवँ कोरबा लोकसभा के सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त की सास युवा नेता सूरज चरण दास महन्त की दादी एवँ जन नायक स्व बिसाहू दास महन्त की धर्मपत्नी स्व श्रीमती जानकी देवी महन्त के 25 वी पुण्यतिथि के अवसर पर सरगांव में स्मृति उद्यान स्थित मठ में महन्त परिवार ने पहुँचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर माता स्व जानकी देवी महन्त को याद करते हुए जिला कॉग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने कहा कि माता सबसे ज्यादा वन्दनीय होती हैं हमेशा एक पुत्र हर परिस्थितियों में अपने करीब महसुस करता हैं स्व जानकी देवी महन्त अपने परिवार को बिषम परिस्थितियों में सम्भाला परिवार को आत्म बल प्रदान किया आज उनके पुण्य तिथि पर उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस अवसर पर सरगांव स्थित मठ पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त संसद ज्योत्सना महन्त राजेश महन्त सूरज महन्त परिवार जन के अलावा जिला कॉग्रेस सकती के प्रवक्ता गिरधर जायसवाल उपस्थित थे

0 टिप्पणियाँ