अपराध क्रमांक 196/2025, 197/25, 198/25. धारा 34(2)आबकारी एक्ट

 


थाना जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश कुमार यादव (रापुसे) , श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय  श्री मनीष कुंवर (रापुसे) द्वारा अवैध शराब परिवहन, संग्रहण एवं बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने दिए गए निर्देश के परिपालन में थाना जैजैपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 28/07/2025  को मुखबीर सूचना पर तीन अलग-अलग जगहों पर शराब रेड कार्यवाही किया गया जो (01) राजेश चन्द्रा पिता कृष्णो चन्द्रा उम्र 18 साल 11 माह निवासी ग्राम चोरभट्ठी थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ0ग0) को अपने घर के कोला में मे अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से 1 नग 15 लीटर क्षमता वाले सफेद रंग की प्लास्टिक जेरिकेन में लगभग 09 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 900 /रु,  (02) मुरितराम सतनामी पिता दयाराम सतनामी उम्र 48 वर्ष निवासी बरदूली थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ0ग0) को ग्राम बरदुली के नहर पार मे अवैध रूप से कच्ची महुवा शराब परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से 1 नग 05 लीटर क्षमता वाले पीले रंग की प्लास्टिक जेरिकेन में लगभग 5 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक हरे रंग के 02 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के बाटल अंदर भरी हुई करीबन 02 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक सफेद रंग के 1 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के बाटल अंदर भरी हुई करीब 1 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 800/ रु,  (03 ) ओमप्रकाश चन्द्रा पिता मुनीराम चन्द्रा उम्र 48 साल निवासी कुटराबोड थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ0ग0) को अपने ग्राम कुटराबोड के मेन नहर के पार मे अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 1 नग 05 लीटर क्षमता वाले पीले रंग की प्लास्टिक जेरिकेन में लगभग 5 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक हरे रंग के 02 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के बाटल अंदर भरी हुई करीबन 02 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 700/रु, को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है उक्त आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 34 (2)आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से सभी आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया सभी आरोपीगण का जेल वारंट बनने से सभी आरोपीगणों को जेल दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी एस राजपूत, प्र.आर. 08 लक्ष्मीनारायण कंवर, प्र.आर.56 निरेश नेताम, प्र.आर.339 विष्णु कश्यप,आर0 276 श्याम चरण साहू, आर0 294 दिनेश पटेल, आर0 192 मनोज लहरे, आर0 169 प्रहलाद सोनवानी, आर0 202 मनोज खटर्जी, आर0 243 रामकुमार उरांव, आर0 284 मुकेश सिदार व म.आर. 393 पूजा सिदार का विशेष योगदान रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689