,भाई बना भाई का हत्यारा ,पैसा की बटवारा की बात को लेकर आरोपी ने अपने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट ,धनीराम शिकारी पिता परस राम महंत उम्र 45 साल निवासी अकलसरा थाना


’’ 



’’थाना बाराद्वार- विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनेाहर दास महंत पिता लल्लु दास महंत उम्र 55 साल निवासी अकलसरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग) द्वारा दिनांक 25.06.25 को थाना उपस्थित आकर रिपेार्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.06.2025 के प्रातः 07 बजे पता चला कि गांव के मनीराम शिकारी पिता परसराम की हत्या हो गयी है तब सूचक मनीराम शिकारी के घर गया तो देखा कि मनीराम शिकारी का शव उसके घर के परछी पर कपडे से ढंका था कपडा को हटाकर देखा तो मनीराम शिकारी के सिर में गंभीर चोंट दिख रहा था फिर सूचक मनीराम के लडका राजु शिकारी उम्र 12 वर्ष से पुछा तो बताया कि दिनांक 24.06.25 को मेरे पिता मनीराम शिकारी एवं बडे पिता धनीराम शिकारी रात्रि 08.00 बजे वाद विवाद हो रहे थे उसी समय मेरे पिता मनीराम शिकारी की हत्या मेरे बडे पिताजी धनीराम शिकारी के द्वारा घर के सामनें ईमली पेढ के नीचे टांगी से मेरे पिता मनीराम शिकारी को सिर में मारकर गंभीर चोंट पहूंचाकर हत्या किया है ,प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । 

          घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर सक्ती से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर निरीक्षक लखन लाल पटेल थाना प्रभारी बाराद्वार की मुस्तैदी आरोपी धनी राम शिकारी घर से भाग कर बाहर जाने के फिराक में था जिसके संबंध में  मुखबीरों से जानकारी एकतत्र कर ग्राम ठठारी अकलसरा मोड़ बस स्टेण्ड से संदेही धनीराम शिकारी पिता परस राम महंत उम्र 45 साल निवासी अकलसरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ0ग0)को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध करना कबूल कर बताया कि अपने पिता जी परसराम शिकारी के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना का किस्त 40000/- रू. पिता के खाता में आया है दिनांक 24.06.2025 के रात्रि लगभग 08ः00 बजे अपने मंझला भाई मनीराम शिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना का किस्त मे से आधा पैसा मांग रहा था आरोपी द्वारा देने से मना किया तो मनीराम आधा पैसा मेरा है कहकर बोलने लगा, हम दोनो के बीच इसी बात को लेकर विवाद होने लगा वह चिल्ला कर गाली गलौच कर रहा था आरोपी द्वारा समझाने कि कोशिश किया लेकिन मनीराम नहीं समझा तब आरोपी को बहुत गुस्सा आया और आरोपी गुस्से में घर से टांगी उठाकर लाया और इंमली पेड़ के नीचे मनीराम जहा खड़ा था उसके सिर पीछे जोर से टांगी के लोहे के पासा से तीन-चार बार मारकर मनीराम की हत्या कर टांगी को घर में छिपा कर रखा था। आरोपी द्वारा साक्ष्य मिटाने का भी भरसक प्रयास किया गया । मामले मे घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्य एवं आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर हत्या कारित करने के लिये आरोपी द्वारा इस्तेमाली लोहे का टांगी व अलाजरब को जप्त कर, पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया जा रहा है। 

’’ उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल ,सउनि यशवंत राठौर , प्रआर. विजय पटेल,देवनारायण चंद्रा,आर. यौगेश राठौर ,  अजय बंजारे , किशोर सिदार ,दिलसाय सोनवानी, गौतम सिदार, तकेश्वर कटकवार एवं मआर लक्ष्मीन सिदार का योगदान रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689