सकती - जिला मुख्यालय जांजगीर में विधानसभा चुनाव के बाद पहली प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम रहा जिसमें प्रदेश भर के कॉग्रेस जनो ने भाग लिया एक प्रकार से इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त की थी और उम्मीद से अधिक कॉग्रेस कार्यकर्ता पहुँचकर बेहद सफल बनाया दो दिन पूर्व विश्राम गृह सकती में प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव जरिता लैत फलाँग डॉ महन्त के साथ पहुची और बैठक ली विधायक प्रतिनिधि गण पार्षद गण कॉग्रेस के पदाधिकारियों को सबको जिम्मेदारी दी गई परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के कॉग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जिला कॉग्रेस कमेटी सकती के प्रवक्ता गिरधर जायसवाल ने जेठा टोल प्लाजा के प्राधिकृत व्यक्ति से बात की झंडे एवँ कॉग्रेस के स्टिगर लगे वाहनों से टोल टैक्स न लिया जाय जिसके कारण सकती के कॉग्रेस जनो के साथ साथ रायगढ़ खरसिया चंद्रपुर डभरा मालखरौदा से आने वाले कॉग्रेस कार्यकर्ताओं को भी टोल प्लाजा में शुल्क नहीं देना पड़ा
खास बात यह देखने मे आ रही कि वरिष्ठ नेता जो चुनाव के समय कॉग्रेस छोड़ दिये लेकिन कॉग्रेस जनो के सक्रियता में कोई कमी नहीं आयी बल्कि उससे ज्यादा सक्रियता बनाये हुए हैं आयोजन को सफल बनाने में डॉ महन्त लगातार सारागांव जांजगीर में रहकर तैयारी की राट्रीय नेतृत्व भी इस आयोजन को लेकर काफ़ी गम्भीर रही प्रदेश प्रभारी महासचिव सचिन पायलट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ साथ तमाम दिग्गज नेताओं की उपस्थिति रही जिला कॉग्रेस कमेटी नगर कॉग्रेस ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी के साथ साथ कॉग्रेस की कई टीम सफल बनाने में लगी थी
इस आयोजन से नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त के कद बढ़ा हैं औऱ इसे राट्रीय नेतृत्व भी तबज्जो दे रही हैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीज फायर विदेश मंत्री के बयान को लेकर जहां भाजपा का ग्राफ लगातार गिरावट आई हैं छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं के कोई काम नहीं होने तथा सरकारी महकमे में भृष्टाचार में लिप्त होने से भाजपा के लोग मायूस हैं
यही हाल रहा तो सरकार बदलाव की सम्भावना बनती हैं जबकी काग्रेसियों के सारे काम फिलहाल जांजगीर एवँ सकती जिले में हो रहे है


0 टिप्पणियाँ