सक्ती,,, सक्ती में एसपी अंकिता शर्मा चाहे कितना भी प्रयास कर ले मगर कई भ्रष्ट पुलिसकर्मी ऐसे है जो अपने रिश्वतखोरी की आदत से मजबूर है रविवार को सक्ती थाना के दो पुलिसकर्मी दिन दहाड़े बुधवारी बाजार के पास एक cg 12 नंबर की स्कूटी सवार को रोककर उसकी स्कूटी की तलाशी ली जिसमें 35 पाव देशी शराब थी जिसे पहले तो थाने ले जाने की धमकी देते हुए खूब चमकाया बाद में अधिकारियों के नाम से 35 हजार रुपए में डील कर छोड़ दिया पैसा पुलिस की गाड़ी चलाने वाले एक चालक के खाते में ट्रांसफर किया गया है जिसकी अगर अधिकारी जांच करे तो सारी सच्चाई सामने आ सकती है ये वही पुलिसकर्मी है जो पूर्व में लंबे समय तक लाइन अटैच थे बाद फिर से इनको सक्ती थाने में भेज दिया गया।
सक्ती थाना क्षेत्र में जमी है दुकानदारी दूसरी जगह नहीं लेते पोस्टिंग,,
ये वही पुलिसकर्मी है जो लंबे समय से सक्ती थाने में जमे हुए है जो सक्ती छोड़कर दूसरे थाने किसी भी कीमत में नहीं जाना चाहते इनकी सर्विस रिकॉर्ड अगर चेक किया जाए तो स्पष्ट हो जाएगा कि सक्ती थाने से इनका लगाव कितना है सक्ती में चल रहे दारू गांजा के अवैध कारोबार से आज भी इनकी दुकानदारी जमी हुई है और पुलिस से ज्यादा अवैध कारोबारी के मुखबिर के रूप में भी काम करते है,

0 टिप्पणियाँ