वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष रूप नारायण साहू लोक निर्माण विभाग के विधायक प्रतिनिधि बने



 


शक्ति- ‌ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रूप नारायण साहू को जिला लोक निर्माण विभाग में शक्ति विधायक डॉक्टर चरण दास महंत एवंनेता प्रतिपक्ष द्वारा विधायक प्रतिनिधि बनाया गया लोक निर्माण विभाग एवं जिला अधीक्षक पुलिस विभाग के मेरे अनुपस्थित रहने पर समस्त आयोजित होने वाले बैठक में शामिल होंगे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रूप नारायण साहू कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं इन्होंने अपने क्षेत्र के विकास कार्य करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं एवं डॉक्टर चरण दास महंत के द्वारा उनको पूर्व में भी मंडी अध्यक्ष बनाया गया था वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाए थे रूपनारायण साहू स्वच्छ एवं सरल स्वभाव के रूप में जाने जाते हैं वही रूपनारायण साहू संगठनात्मक कार्य एवं लंबी राजनीति एवं उनकी कार्यशाली को देखते हुए शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने उन्हें  विभाग में विधायक प्रतिनिधि बनाए रूप नारायण साहू अपना राजनीतिक सफर 1988 89 में घरघोड़ा हाई स्कूल में निर्विरोध अध्यक्ष बने 1990 91 में डिग्री कॉलेज रायगढ़ में कोषाध्यक्ष पद पर रहे 1994 में अपने ग्राम पंचायत लहंगा में सरपंच पद पर चुने गए 1999 मेंपलाड़ीकलां से जनपद सदस्य रहे 2014-15 में साहू संघ बम्हनीडीह में अध्यक्ष पद पर रहे 2023, 24 में नगर पंचायत बाराद्वार में विधायक प्रतिनिधि थे इसी को देखते हुए की उनकी राजनीति जीवन काफी अच्छा रहा है कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में हमेशा शामिल होते रहे डॉक्टर चरण दास महंत जी के काफी नजदीकी माने जाते हैं इसीलिए उनको लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस अधीक्षक शक्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए विधायक प्रतिनिधि बनने से कांग्रेस पार्टी एवं उनके समर्थको में काफी हर्ष है रूपनारायण साहू ने पूछने पर बताया कि हमारे आदरणीय माननीय चरण दास महंत ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे निभाने की पूरा प्रयास करूंगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689