शक्ति- शक्ति विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत जुड़गा के नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचगणो को जुड़गा ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा दिनांक 03/03/2025 को शपथ ग्रहण समारोह निर्धारित किया गया था। जिसमें सरपंच एवं पंचगणो को ग्राम पंचायत भवन जुड़गा के भवन के सामने 11:00 बजे से 01:00 बजे तक बैठे रहे लेकिन ग्राम पंचायत भवन का ताला नही खुला था। और ग्राम पंचायत जुड़गा के नवनिर्वावित सरपंच एवं पंचगणो के द्वारा सचिव को फोन के माध्यम से बात किया तो सचिव सम्पत लाल सिदार के द्वारा मैं नहीं आउंगा आप लोगो को शपथ नही दिलाउंगा जो करना है कर लो बोलकर धमकी दिया गया और हम नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचगणो को शपथ नहीं दिलवाया गया है। एवं पूर्व सरपंच सुरूत्ति लाल जायसवाल के द्वारा कुछ पंचो की समुदायिक भवन में शपथ दिलाया गया। इस तरह ग्राम पंचायत जुड़गा के सचिव सम्पत साल सिदार के द्वारा राजनीति किया जा रहा है। एवं शपथ कराये गये पंचों को पूर्व सरपंच सुरुत्ति लाल जायसवाल के घर पर पार्टी कराया गया
ग्राम पंचायत जुडगा सचिव सम्पत लाल सिदार को ग्राम पंचायत जुड़गा से हटाकर नए सचिव का पद स्थापना किया जाए नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों के द्वारा मांग की गई है अब देखना यह है कि अधिकारी इन आरोपो का किस तरह समाधान करते हैं
0 टिप्पणियाँ