सक्ती स्थानीय जेएलएन विधी कालेज सक्ती में दिनांक 24.02.2015 को ग्रिल्म कालेज मिलाई के संयुक्त तलाधान में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र/छात्राओं के लिए रोजगार मेले का जन किया गया। इस कार्यक्रम से महाविद्यालय के प्राचार्य डावा द्वारा मुख्य वाता दॉ स्वामिल जाना व सहायक दी जातीय साहू का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य वक्ता जी सालिल जाना ने वर्तमान समय से चत्र रहे शिक्षा के स्तर को विकसित करने के लिए नये-नये तकनीको से संबंधित अध्ययन की जानकारी दी। समाल्य शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास अन्य विकास के गिरए प्ररित किया। तकनीकी स्तर के आधार पर अलग-अलग फेकल्टी में हो रहे शिक्षा के विस्तार को बढ़ाने के लिए छात्र/छात्राओं को इससे लगन पूर्वक अध्ययन कर विचार को सकारात्मक बनाये रखने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम बरण में एप्टीट्यूट टेस्ट का भी आयोजन किया गया। डॉ. सालु पाहया ने अतिथियों का धन्यवाद देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र/छात्राओं को इस प्रकार की नई-नई जानकारी मिलना भन्दा के लिए एवं छात्र/छात्राओं के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। मदिधा में हम ऐसी जानकारी के लिए अपेक्षा करते है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राए बहुत अधिक संख्या में उपस्थित रहें। इस कापीइन में नग का सफल संचालन प्रो. अजित जॉन द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम ने महाविद्यालय के रामसंकाय प्रध्यापकगण परिधा थे।


0 टिप्पणियाँ