शक्ति - छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, एवं स्थानीय विधायक डॉ. चरण दास महंत का जन्मदिन आज शक्ति के पुराने हटरी के पास बिसाहू दास महंत उद्यान में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और डॉ. महंत के योगदान को सराहा।
समारोह में डॉ. महंत ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए और पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुटता और समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। उनके समर्थकों ने भी इस दिन को विशेष बनाने के लिए चारों तरफ सजावट किया गया
डॉ चरण दास महंत का जन्मदिन मनाने के लिए एक विशेष केक काटा गया। डॉ. महंत ने अपने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और उनके समर्थन को सराहा।
समारोह में शामिल सभी व्यक्तियों ने डॉ. महंत के लिए शुभकामनाएँ दीं और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। वहीं दोपहर 2:00 बजे महामाया मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात डॉक्टर चरणदास महंत , एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरण दास महंत सूरज महंत सुप्रिया महंत एवं जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरित किया
मिठाइया एवं भोजन का व्यवस्था उनके समर्थकों द्वारा किया गयाऔर खुशियों के आदान-प्रदान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर त्रिलोकचंद जायसवाल ज़िला अध्यक्ष सक्ति,शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद चौबे, नरेश सेवक अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ सक्ति, ठाकुर गुलजार सिंह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडिन, श्याम सुंदर अग्रवाल ,गिरधर जायसवाल,ईश्वर लोधी पार्षद, गजाधर यादव पार्षद, राम सजीवन पार्षद, संतोष सोनी लाल पूर्व पार्षद, घनश्याम देवांगन, जिवेन्द्र राठौर सरपंच पासिद, बालेश्वर गबेल वरिष्ठ कांग्रेसी, बंटी धांजल, समर विजय सिंह (पिंटू), अलका जायसवाल, गीता देवांगन, रुखसाना खान, रथराम पटेल अधिवक्ता, मेनका जायसवाल, सोनू कुरैशी, राहुल अग्रवाल, टीकाराम कुर्रे, दिनेश बरेठ, पीयूष राय अधिवक्ता, प्यारेलाल पटेल ,सम्मेलाल गबेल, विजय बहादुर, मोनू जायसवाल, कमलेश चंद्रा, लक्ष्मी यादव ,वैभव बरेठ ,गीतांजलि यादव, श्रीमती अंजू रत्नाकर सुमन टोप्पो लक्ष्मी यादव ,विष्णु दास महंत, धनंजय पटेल, काफी संख्या में महंत समर्थक उपस्थित थे।


0 टिप्पणियाँ