"खाटू जी श्याम मंदिर के प्रमुख सेवादार महाराज श्री मानवेन्द्र जी चौहान के सानिध्य में होगी कीर्तन की यह शाम,, कलकत्ता के फूलों सजेगा श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार, मधुर कीर्तन से रिझायेगे बाबा को. मशहूर भजन कलाकार
सक्ती । शहर की प्रतिष्ठित फर्म अर्जुनलाल रामकुमार ज्वेलर्स के द्वारा एक शाम बाबा श्याम के नाम का भव्य कीर्तन का आयोजन 25 दिसंबर बुधवार को होने जा रहा है, आपको बताते चले कि भजन संध्या में भक्तों को अपना आशीर्वाद देने श्री खाटू जी श्याम मंदिर के प्रमुख सेवादार महाराज श्री मानवेन्द्र जी चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे,, कीर्तन में श्याम बाबा का सुंदर दरबार सजेगा एवं ज्योति जलाकर , प्रसाद लगाकर बाबा को हम सब श्याम प्रेमी मिलकर रिझायेगे। भव्य भजन कीर्तन में देश के प्रसिद्ध कलाकार रोहित शर्मा (कोलकता)मयंक बृजवासी (वृंदावन) रितु पांचाल( दिल्ली )के द्वारा मधुर भजन गाकर बाबा को रिझाएंगे ,ए आर ज्वेलर्स फर्म के संचालक राजेश सराफ( राजू ),गिरधर सराफ ने जानकारी देते हुए बताया कि भजन कीर्तन का आयोजन 25 दिसंबर बुधवार को संध्या 6:15 से श्याम बाबा की इच्छा तक रखा गया है, भजन संध्या का आयोजन कान्हा निवास ,अर्जुनलाल रामकुमार ज्वेलर्स (नवधा चौक) मे रखा गया है ।

0 टिप्पणियाँ