◼️सक्ती पुलिस नववर्ष- 2025 के अवसर पर सभी से आग्रह करती है कि :-





 -// सक्ती पुलिस की नववर्ष हेतु अपील //-

▪️ शराब पीकर वाहन न चलायें ऐसा करते पाये जाने से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

▪️ मोटरसायकल पर 02 से अधिक व्यक्ति सवारी न करें, दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट व चार पहिया वाहन सीटबेल्ट का उपयोग करें। 

▪️ 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए न देंवे, अन्यथा वाहन चालक के साथ - साथ वाहन मालिक के विरूद्ध भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

▪️ किसी प्रकार की स्टंटबाजी न करें एवं सड़कों पर केक न कटें।

▪️ सार्वजनिक स्थानों पर चाकू या तलवार से केक काटकर वीडियों बनाकर सोशल मीड़िया में पोस्ट करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

▪️ माननीय न्यायालय के आदेशानुसार डी.जे. का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है। साउण्ड सिस्टम का उपयोग कम आवाज में करें अन्यथा कोलाहल अधिनियम के तहत संचालक व प्रायोजक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

▪️हुडदंग कर लोकशांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जा जायेगी।


👉 आपातकालिन स्थिति में कंट्रोल रूम सक्ती 94971-89615 अथवा अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन के निम्न नम्बरों पर संपर्क/सूचना दे सकते है।

◆थाना सक्ती- 94791-93110,

◆थाना बाराद्वार 94791-93115,

◆थाना नगरदा- 96301-02108

◆थाना डभरा 94791-93121, 

◆थाना चंद्रपुर- 94791-93117

◆थाना हसौदा- 94791-23233

◆थाना मालखरौदा 94791-91333,

◆थाना जैजैपुर 94063-85586

◆चौकी अड़भार 95754-11903

◆चौकी फगुरम 97535-92003

 नव वर्ष का रंग- सुरक्षित मनायें अपनों के संग

  (सक्ती पुलिस)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689