*जिला पुलिस सक्ती की आम नागरिकों से अपील ठण्ड के मौसम में क्षेत्र में घुमकर फेरी करने वालो से सावधान रहें, ये जगह जगह फेरी कर रेकी करते है तथा चोरी/ठगी कर भाग जाते है।*


↔️ठण्ड को दस्तक के साथ ही तिब्बती और कश्मीरी गर्म कपड़ों के साथ फेरीवालों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। घर घर पहुंचकर दरवाजा खटखटा रहे हैं। खासकर दोपहर में घरेलु काम काज से खाली महिलाओं को लेडीज शूट और शाल दिखाकर ना केवल बेच रहे हैं। बल्कि घर की रेकी भी कर रहे हैं। बाहर से यकायक शहर में घुसे इन फेरीवालों से सावधान रहने की जरूरत है। 


🔷 जानकारी मिल रही है कि फेरीवालों का गैंग अलग अलग समूह बनाकर मध्यप्रदेश की सीमा पार कर छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे दिया है। 


🔺फेरीवालों का गैंग चोरी डकैती समेत प्राण घातक हमला करने से पीछे नहीं हटता है। 


🔷वर्तमान में इस प्रकार के गैंेग बिलासपुर तथा सरहदी जिलों में आने की चर्चा है। हमेशा की तरह इस बार भी गर्म कपड़े बेचने के बहाने ठगो का गैंग प्रदेश में अपने मंसूबों को अंजाम देने पहुंचने लगा है। 


🔷जानकारी मिली है कि गैंग जबलपुर से केंवची और शहडोल से पेन्ड्रा के अलग अलग रास्तों छत्तीसगढ में दाखिल हो गया है। ठगों का गैंग भारी भरकम गर्म कपड़ो का गठ्ठा लेकर महाराष्ट्र की सीमा को भी पार कर राजधानी में दस्तक दिया है।


🔷ठण्ड का कपड़ा लेकर फेरीवालों का गैंग सबसे पहले शहर से दूर ग्रामीण क्षेत्र को निशाना बनाते हैं। गांव में रहकर शहर के मकानों की रेकी करते हैं।


🔷बिलासपुर,पेन्ड्रा, मुंगेली, कवर्धा जिले के गांवों में संगठित फेरीवाले सक्रिय हो गये हैं। गली मोहल्लों में लेडीज सूट गर्म कम्बल, चादर और अन्य कपड़ों के साथ फेरी वालों ने फेरी मारना भी शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार गैंग में शामिल ज्यादातर चेहरे बीदर और गुलबर्गा क्षेत्र से हैं। लेडीज सूट और चादर बेचने का नाटक करते हैं। गिरोह के सदस्य.. दिन में  गर्म कंबल या अन्य गर्म कपड़ा विक्रेता बनकर शहर के मोहल्लों, कॉलोनियो में घर घर पहुंचकर दस्तक दे रहे हैं। साथ ही सस्ता सामान बेचने के नाम पर.. घरों की रेकी भी कर रहे हैं।


🔷मोहल्ला में आने वाले संदिग्ध चेहरों की जानकारी समय समय पर स्थानीय पुलिस के साथ साझा करें। खासकर नए किरायेदार की जानकारी भी साझा करें। 


🔷बाहर से आने वाले किरायेदारों को थाने में सूचना आवष्यक रूप से दें।  बाहर से आकर फेरी करने वालों पर नजर रखें/


🔷सक्ती पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है आपको कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे या किसी पर संदेह हो तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम सक्ती 9479189615 पर सूचना दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689