➡️- *फर्जी भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर ठगी करने वाला फरार एक और आरोपी गिरफ्तार*।




*थाना मालखरौदा की कार्यवाही


➡️ *आरोपी नरेन्द्र साहू पिता रामाधार साहू उम्र 30 साल, निवासी ग्राम कुवामलगी, थाना कुण्डा, जिला कबीरधाम (छ.ग.)*।


➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जीवराखन कावड़े मुख्य प्रबंधक (प्रशासन) 58: क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय कोरबा जिला कोरबा (छ.ग.) का दिनांक 27.09.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम उपोरा में फर्जी भारतीय स्टेट बैंक शाखा दिनांक 18.09.2024 से खुला है, जहां 06 व्यक्ति कार्यरत है, पूछताछ करने पर अनिल भास्कर एवं अन्य के ‌द्वारा एक राय होकर भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर रुपए लेकर कल पूर्वक कूट रचना करते हुए फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर फर्जी बैंक खोल कर धोखाधड़ी किये है बताएं है, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर उपरोक्त अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


➡️ विवेचना दौरान मामला गंभीर प्रकृति का होने से सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदया जिला शक्ति, सुश्री रमा पटेल (रा. पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक महोदया जिला सक्ति, एवम मनीष कुंवर (रा. पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी महोदय (पुलिस) सक्ति के द्वारा फरार आरोपीयो को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया, जिसके परिपालन में मामले के फरार आरोपी नरेन्द्र साहू के घर ग्राम कुंवामलगी थाना कुण्डा को टीम के मदद से उसके घर में घेरा बंदी कर पकड़े जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर एसबीआई में कैशियर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर अपने अन्य साथी के कहने पर पीड़ित पिन्टू मरावी से दिनांक 31.07.2024 को बैंक के माध्यम से 30,000 रु. एवं ऑन लाईन बैंकिंग के माध्यम से उसी दिन दूसरी बार में 20,000 रु. अपने एकाउंट में लिया था आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया है। मामले में आरोपी से 01 नग विवो कम्पनी का मोबाईल फोन जप्त किया गया है। आरोपी के विरुध्द पर्याप्त सबूत पाये जाने से आरोपी को दिनांक 23.10.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।


उक्त कार्यवाही में *निरीक्षक राजेश पटेल थाना प्रभारी मालखरौदा* उप निरीक्षक सी.पी. कंवर, स.उ.नि. संतोष तिवारी, प्र.आर. योगेश्वर बंजारे, सायबर सेल से आरक्षक कमलेश लहरे, खगेश राठौर, घनश्याम पाण्डेय, शत्रुधन जांगड़े प्रमोद सोनंत, म.आर. पुष्पा सिदार का सराहनीय योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689