भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 23 अगस्त से दिनांक 29 अगस्त तक
मुख्य आयोजक
दर्शन सेवा संस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट श्रीधाम वृन्दावन
मुख्य यजमान - श्री मुरारी सोनी जी
कथा व्यासपीठ पर विराजित परम आदरणीय पं. श्री हरिदर्शन महाराज जी (श्रीधाम वृन्दावन वाले)
भागवत कथा का समैय - शाम 3 बजे से 7 बजे तक
सहयोगी सदस्य - श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ती एवम जय माँ शीतला स्व सहायता महिला समूह सक्ती एवं समस्त नगरवासी सक्ती
/ कार्यक्रम के संरक्षक- श्री सिद्ध हनुमान जी महाराज /
निःसंतान माताओं के लिए दिव्य दरबार- समय (सुबह 10 बजे से 11 बजे तक)
परम आदरणीय पं. श्री कृष्ण चैतन्य जी महाराज श्रीधाम चित्रकुट
आज मागवत कथा के पंचम दिवस पर भगवान श्री कृष्ण अपने बाल गोपाल ईष्ट मित्रों के साथ दही हांडी फोडी उसके पश्चात छप्पन भोग लगाया गया इस अवसर पर हजारों भक्त उपधित रहे ।
नगर एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है पूरे सक्ति नगर के वासी इस भागवत कथा से अति प्रसन्न नजर आ रहे है ।
0 टिप्पणियाँ