सक्ती-के ग्राम गढ़गोढ़ी मे आज छत्तीसगढ़ शासन के वर्तमान कृषि एसटी, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विकास मंत्री माननीय राम विचार नेताम का राजा धर्मेंद्र सिंह जी के नेतृत्व मे जोर दार स्वागत किया गया l इस कार्यक्रम के प्रभारी रहे राजा धर्मेन्द्र सिंह ने जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा ने मुझ पर भरोसा करके इस कार्यक्रम का प्रभारी बनाया इसके लिए मै तहे दिल से भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद ज्ञापित करता हु l माननीय राम विचार नेताम जी के आगमन पर क्षेत्रवासी काफी खुश है, क्यों की यह क्षेत्र आदिवासी बहुमूल्य छेत्र है और और हमारे मंत्री जी भी आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र से ही आते है l इससे हमारे क्षेत्र और क्षेत्र की जनता मे विकास होगा l माननीय राम विचार नेताम ने कहा की मै एक आदिवासी हु और आदिवासी भाई बहनो के विकास मे हमेशा सहयोगी रहूँगा l सात ही सभी वर्गो के लिए काम करूँगा आप सभी को जांजगीर-चाम्पा लोकसभा भाजपा प्रत्यासी श्रीमती कमलेश जांगड़े जी को जिताएंगे दिल्ली भेजना है, क्यों की हमारे लिए एक एक सीट बहुत महत्वपूर्ण है तभी हम अबकी बार 400 पार जायेंगे और अबकी बार फिर से मोदी सरकार बनायेगे l बाकी आप के विकास के लिए मै हमेशा कार्य करता रहूँगा इस पर राजा धर्मेंद्र सिंह जी ने भी मंत्री जी का धन्यवाद किया l इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सक्ती जिला भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण कांत चंद्रा, सक्ती राजमहल सीधेश्वरी सिंह, गढ़गोढ़ी सरपंच बसंत गोड़, शशि सरपंच बोईरडीह, पुष्पेंद्र चंद्रा, रोहित दोहरे, रतिराम सिदार, इंदल सिंह श्रीवास,नरेंद्र गवेल, पूर्णेश गवेल, सुरेश जायसवाल,उमेश पटेल, कमल राठौर, जीतेन्द्र एवं क्षेत्रवासी भारी संख्या मे उपस्थित रहे l


0 टिप्पणियाँ