जल जंगल जमीन को बचाना है संविधान की रक्षा करना हम सबका दायित्व -डॉमहन्त

सकती --जांजगीर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर शिवकुमार डहरिया एवं नेता प्रतिपक्ष डाक्टर चरण दास महंत ने जिला कार्यालय में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर  सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने की बात कही वहीं उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव में मोदी ने कहा था की हसदेव अभ्यारण क्षेत्र को बेचेंगे नहीं परंतु उन्होंने अडानी को देकर पूरे जंगल को उजाड़ने का काम कर रहा है जिससे आने वाले दिनों में किसानों को खेती करने में समस्या होगी जंगल ही नहीं रहेगा तो जीवन कहां रहेगा मोदी जो बोलते हैं वह करते नहीं झूठ के पुलिंदा है आज छत्तीसगढ़ में अगर किसानों का अधिक मूल्य में धान खरीदी हो रहा है तो यह कांग्रेस की देन है अन्य राज्यों में किसानों से इस दर पर धान  नहीं लिया जा रहा है वहीं 400 करोड़ के घोटालेबाज शरद पवार को भाजपा में शामिल कर उसके दाग धुल गए जबकि मोदी ने ही उन पर यह आरोप लगाया था नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास मंहत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा मोदी  कहता है देश नहीं बेचुगां परंतु उसके द्वारा रेल एयरपोर्ट सहित कोल माइंस बेचने का काम कर रही है छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री मोदी का रिमोट कंट्रोल है दिल्ली से आने के बाद ही कोइ निर्णय लेता है  मोदी के राज में गैस सिलेंडर चावल दाल तेल पेट्रोल सहित दिनचर्या के सामान आसमान छू रही है हमारे समय में इन सब चीजों का दाम कितना था यह सब जानते हैं  कार्यकर्ता सम्मेलन जैजैपुर  विधायक बालेश्वर साहू कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा  ने कहा कि धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो हम लोगो से ज्यादा सनातनी कोई नई सत्य नारायण पूजाऔऱ सुंदर कार्ड हमारे घरों में होता राम हमारे आस्था का विषय है उनके लिये राजनीति हैं प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी  , जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, कोषा अध्यक्ष नरेश गेवाडीन, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिगंबर  चौबे,  घनश्याम पांडे ,मनोज जायसवाल, पियूष राय, श्याम सुंदर अग्रवाल ,आनंद अग्रवाल, कन्हैया कुमार, रविंद्र शर्मा, अमित राठौर ,राजू जायसवाल ,संगीता सोनी ,राघवेंद्र नामदेव, सहसराम कार्स ,धनेश्वर जायसवाल, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर ,विशाल जांगड़े, रामेश्वर बरेठ, घनश्याम देवांगन, राकेश राठौर, कौशल्या कमलेश ,अंजू राठौर, विजय जायसवाल ,रश्मिका बेल ,कुसुम यादव चांदनी सहित सुरेश  लाल सोनी सम्मेलन गबेल अशोक यादव, सुरेश देवांगन, गुरुदेव चौधरी, भूरू अग्रवाल,सुदेश शर्मा,उमेश साहू ,मोतीलाल पटेल, रमेश राठौड़ ,प्यारेलाल पटेल  , रामू जैसवाल ,हेमू सोनी, सहित सक्ती विधानसभा के 235 पोलिंग  बुथ के कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता दिगम्बर चौबे एवँ अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने की कार्यक्रम के आंत में पूरे विधानसभा क्षेत्र से आये पोलिंग बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से चर्चा की महिला कॉग्रेस युवक कॉग्रेस एन एस यू आई किसान कॉग्रेस के पदाधिकारी से चर्चा की
बॉक्स में प्रतिपक्ष के नेता डॉ चरण दास महन्त श्यामसुंदर अग्रवाल के पोते को आशीर्वाद देने उनके निवास पहुंचे
भाजपा नगर मण्डल के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के बड़े भाई स्व सरवन अग्रवाल के निधन पर श्रद्धाजंली देने उनके निवास पहुंचे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689