* सक्ती मे प्रभारी मंत्री चौधरी ने कहा- *छत्तीसगढ़ की संस्कृति आपसी भाईचारे की है हम छग की माटी से जुड़े हुए है हम छग की संस्कृति को दिल से जानने व मानने वाले लोग है* आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता *चरणदास
*महंत का मोदी जी के खिलाफ सर फोड़ने वाला बयान घोर निंदनीय है* 6 अप्रैल को अपने प्रवास पर *शक्ति पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का जारी किया गया* *घोषणापत्र 2024 चुनावी घोषणा पत्र भारत की संस्कृति एवं परंपराओं पर कुठाराघात है, जिस तरह से घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बातों का जिक्र किया है*, वह देश के लिए अच्छे संकेत नहीं है, तथा *आज कांग्रेस देश की जनता का एवं देश का विकास करने की बजाय देश का अहित करना चाहती है* एवं लोकसभा के चुनाव में देश की जनता कांग्रेस की इन नीतियों को बर्दाश्त नहीं करेगी एवं पूरे देश में *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लोगों में तीसरी बार भी उन्हें रिकॉर्ड सीटों से प्रधानमंत्री चुनने की उत्सुकता है एवं 4 जून को जब लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे तब केंद्र में लगातार तीसरी बार एनडीए गठबंधन वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 प्लस सीटों के साथ सरकार बनाएगी*
*प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के आगमन के श्रीमती विद्यासिदार जिला पंचायत सदस्य ,टिकेश्वर गबेल जिला पंचायत सदस्य ,प्रेम पटेल अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण मंडल सक्ति , राजेश राठौर जनपद अध्यक्ष, संजय कश्यप ,दीपक गुप्ता ,नटवर नेताम, कृष्ण कुमार गबेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य सक्ति , जितेंद्र चौहान , रंजन एवं इस दौरान मीडिया विभाग के प्रदेश प्रमुख नलीनेस ठोकने, सक्ति जिला मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव, अरुण शर्मा बाराद्वार,जांजगीर चांपा जिला मीडिया के सह प्रभारी पंकज अग्रवाल नारायण राठौर आशा साव अनिल शर्मा आनंद मोदी सहित काफी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे*


0 टिप्पणियाँ