पैसा सब कुछ नहीं होता लेकिन बहुत कुछ होता हैं--डॉ ममता भोजवानी

सकती --कोई भी विवाद की जड़ अधिकांश आर्थिक मामलों से उतपन्न होती हैं इसे गंभीरता से लेनी चाहिए पैसा सब कुछ नहीं होता लेकिन बहुत कुछ होता हैं उक्त विचार नगर पालिका परिषद सकती के सभागार में आयोजित रास्ट्रीयआर्थिक जागरूकता दिवस के उपलक्ष में आयोजित विधिक एवँ जागरूकता शिविर के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवँ प्रथम अपर न्यायाधीश डॉ ममता भोजवानी ने कहीं श्रीमती डॉक्टर भोजवानी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवं तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा आयोजित या आयोजन लोगों को यह बताने की आवश्यकता है धारा 138 पराक्रम में लिखत अधिनियम के अंतर्गत यदि आप किसी को देनदारी में चुक करते हैं इसके परिणाम गंभीर होते हैं तथा प्राथमिक तौर पर न्यायालय किस दोषी मानकर चलती है मोबाइल में आजकल इस प्रकार के अपराध होते हैं जिसमें फ्रॉड कंपनियों द्वारा मोबाइल में गलत मैसेज भेज कर आपके बैंक खाते पर डाका डाला जाता है इसलिए हर मैसेज को सावधानी से अवलोकन करें इस घटना में पढ़े-लिखे लोग भी कभी कभार ऐसे धोखाधड़ी में फस जाते हैं विधि प्राधिकरण ने व्यवस्था दी है की यदि अनुसूचित जाति जनजाति समाज का सताया हुआ कमजोर व्यक्ति जिसकीआय150000 रुपये से कम हो उसे न्यायालय विधिक सहायता प्रदान करती है तथा किसी भी मामलों में निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराती है जन्म से मृत्यु तक हम किसी न किसी कानून से बंधे होते हैं और उन कानून का पालन करना आवश्यक होता है कानून से रहने पर पालन करने पर जीवन यापन करने पर कोई परेशानी नहीं आती जबकि कानून का उल्लंघन करने पर कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट श्रीमती गंगा पटेल ने शिविर को संबोधन करते हुए कहा कि आजकल चेक के मामले बहुत मां आते हैं कोई भी व्यक्ति किसी दिन नारी के लिए चेक जारी कर देता है और उसके संबंधित बैंक खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण चेक का अनाधारण होता है और उसके पश्चात न्यायालय इन प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ता है इसलिए किसी भी व्यक्ति को चेक जाती जारी करते समय इस बात का ध्यान रखें की या तो अपने खाते में पर्याप्त राशि रखें या समय से पहले चेक को उपयुक्त राशि भुगतान कर वापस ले लें अन्यथा इसमें 2 साल की सजा एवं दुगुनी राशि भुगतान करने का प्रावधान है इससे बचने के लिए सबको सावधानी बरतनी चाहिए अनावश्यक किसी को चेक हस्ताक्षर कर नहीं देना चाहिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि न्यायालय द्वारा आज सफाई डॉन को एवं नगर पालिका के कर्मचारियों को जो कानून के बारे में जानकारी प्रदान की गई है निश्चित रूप से उनके लिए उपयोगी होगा अब आगे उसका पालन भी करेंगे कार्यक्रम के पूर्व नगर पालिका परिषद शक्ति द्वारा उपस्थित न्यायाधीश गानों का पुष्प उच्च से स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने किया कार्यक्रम में न्यायाधीश गानों के अलावा मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह इब्राहिम खान विकास विश्वकर्मा दिल बाई खूंटे पैरालीगल वलिटीयर मनीष साहू नन्द किशोर सोनवानी सहित नगर पालिका परिषद सकती के कर्मचारियों एवँ अधिकारियों की उपस्थिति रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689